‘जीवन’ की आधुनिक सुविधाओं का उदघाटन (फोटो :ऋृषि 9)

अब तनाव ग्रसित लोगों को और भी बेहतर सेवा देगी संस्था संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित जीवन संस्था के आधुनिक कंप्यूटरीकृत कार्यालय और बेफ्रिडिंग कमरे का शनिवार को उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि जेमीपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल ने इसका उदघाटन किया. अब संस्था लोगों को अलग-अलग कमरों में गोपनीय और ज्यादा कुशल सेवा प्रदान करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

अब तनाव ग्रसित लोगों को और भी बेहतर सेवा देगी संस्था संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित जीवन संस्था के आधुनिक कंप्यूटरीकृत कार्यालय और बेफ्रिडिंग कमरे का शनिवार को उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि जेमीपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल ने इसका उदघाटन किया. अब संस्था लोगों को अलग-अलग कमरों में गोपनीय और ज्यादा कुशल सेवा प्रदान करेगी. इससे तनावग्रस्त स्कूली बच्चों के लिए किये जा रहे प्रयासों में भी तीव्रता आयेगी. कार्यक्रम में एमडी आदर्श अग्रवाल ने कहा कि संस्था आत्महत्या निवारण के क्षेत्र में जमशेदपुर में बहुत ही सराहनीय काम कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सेवा के विस्तार के लिए जो भी आवश्यकता होगी, कंपनी हर संभव मदद करेगी. इससे पहले संस्था के फाउंडर सचिव डॉ राम ने मुख्य अतिथि आदर्श अग्रवाल व टाटा स्टील के स्पेशल प्रोजेक्ट्स, सीएसआर के मुख्य अधिकारी गोविंद शरण का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. आठ वर्षों से संस्था कर रही कामजीवन संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने बताया कि संस्था पिछले आठ वषार्ें से आत्महत्या निवारण के लिए शहर में काम कर रही है. इसके वॉलंटियर हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क और गोपनीय सेवा देते हैं. संस्था के सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

Next Article

Exit mobile version