को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल क्वार्टर में तालाबंदी

संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के लिए आवंटित क्वार्टर में जुस्को की ओर से तालाबंदी कर दी गयी. शनिवार को जुस्को के कुछ लोग कॉलेज परिसर पहुंचे. कोर्ट के ऑर्डर के आधार पर उक्त क्वार्टर में ताला जड़ दिया. इसके बाद डॉ एसएस रजी ने मामले की जानकारी ली. उन्हें पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के लिए आवंटित क्वार्टर में जुस्को की ओर से तालाबंदी कर दी गयी. शनिवार को जुस्को के कुछ लोग कॉलेज परिसर पहुंचे. कोर्ट के ऑर्डर के आधार पर उक्त क्वार्टर में ताला जड़ दिया. इसके बाद डॉ एसएस रजी ने मामले की जानकारी ली. उन्हें पता चला कि उक्त क्वार्टर खाली कराने को लेकर आठ साल पहले को-ऑपरेटिव कॉलेज और टाटा स्टील ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में 2 फरवरी को जमशेदपुर कोर्ट ने टाटा स्टील के पक्ष में फैसला दिया. को-ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से फैसले के विरोध में हाइकोर्ट में अपील की गयी. अपील को स्वीकार कर लिया गया, लेकिन स्टे ऑर्डर नहीं लगाया गया था. इसी वजह से शनिवार को जुस्को के अधिकारी पहुंचे और क्वार्टर में तालाबंदी कर दी. इसके बाद को ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से भी उक्त क्वार्टर में ताला लगा दिया गया. गौरतलब है कि उक्त क्वार्टर में पूर्व प्रभारी प्रिंसिपल डॉ ए एन सिन्हा भी कुछ महीने के लिए रहे थे. इस मामले के कोर्ट में चले जाने के बाद अब उसमें कोई नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version