आज खुलेगा इस्कॉन का मोबाइल गोविंदा रेस्टोरेंट
(फोटो दुबेजी की 10)शहरवासी चख सकेंगे विशुद्ध शाकाहारी व्यंजनआज शाम बेल्डीह कालीबाड़ी के पास उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कंशसनेस, इस्कॉन) की जमशेदपुर इकाई रविवार से शहर में मोबाइल गोविंदा रेस्टोरेंट की शुरुआत कर रही है. इस्कॉन के स्थानीय प्रचारक प्रफु ल्ल दास ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि चलंत […]
(फोटो दुबेजी की 10)शहरवासी चख सकेंगे विशुद्ध शाकाहारी व्यंजनआज शाम बेल्डीह कालीबाड़ी के पास उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कंशसनेस, इस्कॉन) की जमशेदपुर इकाई रविवार से शहर में मोबाइल गोविंदा रेस्टोरेंट की शुरुआत कर रही है. इस्कॉन के स्थानीय प्रचारक प्रफु ल्ल दास ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि चलंत रेस्टोरेंट का रविवार शाम बेल्डीह कालीबाड़ी के पास विधिवत उद्घाटन होगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में संस्था का अपना स्थान न होने के कारण फिलहाल मोबाइल रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें विशुद्ध शाकाहारी (लहसुन प्याज रहित) भारतीय के अलावा दक्षिण भारतीय, चाइनीज, कॉन्टीनेंटल आदि स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जायेंगे. रेस्टोरेंट में उपलब्ध व्यंजनों की कीमत 30 से लेकर सौ रुपये प्रति प्लेट के मध्य होगी. उन्होंने बताया कि एक बस में विशेष रूप से तैयार किया गया मोबाइल रेस्टोरेंट सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बिष्टुपुर जी टाउन क्लब के पास और शाम छह से रात दस बजे तक बेल्डीह कालीबाड़ी के पास गोल्फ कोर्स के बगल में लगेगा. संवाददाता सम्मेलन में विनय अग्रवाल, रामकृष्ण मूनका व पुरुषोत्तम अग्रवाल भी उपस्थित थे.