विधवा विलाप कर रहे हैं नेता : राकेश सिंह
जमशेदपुर : टिस्को लिखित पास अचयनित निबंधित श्रमिक संघ की बैठक राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव परिणाम पर चरचा करते हुए कहा गया कि रघुनाथ पांडेय, पीएन सिंह व भगवान सिंह चुनाव हारने पर विधवा विलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुनाथ पांडेय, पीएन सिंह व […]
जमशेदपुर : टिस्को लिखित पास अचयनित निबंधित श्रमिक संघ की बैठक राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव परिणाम पर चरचा करते हुए कहा गया कि रघुनाथ पांडेय, पीएन सिंह व भगवान सिंह चुनाव हारने पर विधवा विलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुनाथ पांडेय, पीएन सिंह व भगवान सिंह ने कभी भी निबंधितों की बात नहीं की जो कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर साक्षात्कार के नाम पर छांट दिये गये थे. उन्होंने कहा कि तीनो नेता अब घर में बैठकर चिंतन मनन करे.