एनएचएआइ का घेराव करेंगे झारखंड के सांसद
जमशेदपुर. एनएच (नेशनल हाइवे) को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही झारखंड के सभी सांसद एनएचएआइ का घेराव करेंगे. इस मसले पर सभी सांसद 19 मार्च को एनएचएआइ के उच्च पदाधिकारियों से मिलेंगे. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी. उन्होंने बताया कि माहुलिया से बंगाल सीमा तक एनएच मरम्मत का काम नरसरिया कंस्ट्रक्शन […]
जमशेदपुर. एनएच (नेशनल हाइवे) को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही झारखंड के सभी सांसद एनएचएआइ का घेराव करेंगे. इस मसले पर सभी सांसद 19 मार्च को एनएचएआइ के उच्च पदाधिकारियों से मिलेंगे. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी. उन्होंने बताया कि माहुलिया से बंगाल सीमा तक एनएच मरम्मत का काम नरसरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गयी थी. 13 करोड़ रुपये की इस योजना में अब तक कोई काम तक नहीं हुआ है. मात्र दो से तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके लिए पैसा मिल चुका है, लेकिन काम नहीं किया गया है. उन्होंने इस मामले को लेकर एनएचएआइ के निदेशक से दूरभाष पर बातचीत की है और कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, उन्होंने मांग की है कि वर्तमान प्रक्रिया में काफी देर हो चुकी है. पुराना इस्टीमेट से ज्यादा राशि की जरूरत होगी. नये सिरे से 28 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी जाये. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि फोर लेन का काम काफी धीमा चल रहा है. जरूरत पड़ने पर इसे लेकर आवश्यक कदम उठाया जा सकता है.