जेम्को : डबल मर्डर के अभियुक्त के घर पर इस्तेहार चिपकाया

जमशेदपुर. जेम्को में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के नामजद अभियुक्त मोनी दास और रवि खेड़ा को सरेंडर करने के लिये टेल्को पुलिस ने शनिवार को उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसमें लिखा है कि उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है, वह जल्द से जल्द अपने आप को पुलिस के हवाले कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 1:03 AM

जमशेदपुर. जेम्को में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के नामजद अभियुक्त मोनी दास और रवि खेड़ा को सरेंडर करने के लिये टेल्को पुलिस ने शनिवार को उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसमें लिखा है कि उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है, वह जल्द से जल्द अपने आप को पुलिस के हवाले कर दे अन्यथा उसके घर की कुर्की की जायेगी. इससे पूर्व गुरुवार को इसी केस के अन्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जित्ते ने एसीजेएम की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया. बताते चलें कि एक मार्च की रात जेम्को आजादबस्ती में संजय बेटा और पिंटू कुुुुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद टेल्को थाने में जितेंद्र उर्फ जित्ते पर नामजद मामला दर्ज किया गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version