कोल्हान विवि: एक माह में बनायें गवर्निग बॉडी

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को एफिलिएशन कमेटी की बैठक वीसी डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि विवि के सिर्फ दो निजी बीएड कॉलेज (करीम सिटी कॉलेज और इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन) में शासी निकाय का गठन किया गया है. अन्य पांच निजी बीएड कॉलेज बगैर शासी निकाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को एफिलिएशन कमेटी की बैठक वीसी डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि विवि के सिर्फ दो निजी बीएड कॉलेज (करीम सिटी कॉलेज और इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन) में शासी निकाय का गठन किया गया है.

अन्य पांच निजी बीएड कॉलेज बगैर शासी निकाय गठन(गवर्निग बॉडी) के संचालित हो रहे हैं. इस तरह के बीएड कॉलेज को महीने भर में शासी निकाय के गठन का आदेश दिया गया. इस दौरान विवि के अंतर्गत संचालित सभी सात निजी बीएड कॉलेज को सत्र 2015-2017 के लिए एफिलिएशन देना तय किया गया.

वहीं एनसीटीइ के मापदंडों के आधार पर बीएड कॉलेज का संचालन पर बल दिया गया. जिन कॉलेजों को एफिलिएशन देने का निर्णय लिया गया है, उस पर 16 मार्च को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में चर्चा होगी. इसके बाद 20 मार्च से पूर्व इसे राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा. बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, डीन, सहायक रजिस्ट्रार समेत एफिलिएशन कमेटी के कई अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version