59 सबलीज रद्द कर नीलामी करने की मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने जिला प्रशासन से 59 सबलीज को रद्द कर नीलामी करने की मांग की. इसके लिए अखबारों के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया और उसके नियम का प्रकाशन होना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:31 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने जिला प्रशासन से 59 सबलीज को रद्द कर नीलामी करने की मांग की.
इसके लिए अखबारों के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया और उसके नियम का प्रकाशन होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की कमेटी ने कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सब लीज घोटाला किया है. 2008 में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामनेवाली जमीन चेंबर को पार्किग के लिए दी गयी.
बाद में जमीन एक प्राइवेट कंपनी के हाथों बेच दी गयी. जमीन की घेराबंदी के दौरान मिथिला परिषद, श्रीकृष्ण संस्थान और सिंहभूम चेंबर ने विरोध जताया था. उस दौरान वहां चेंबर के सुरेश सोंथालिया मौजूद थे. 2009 में इसे लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका (1180-2009) दायर की गयी. जिला प्रशासन उक्त जमीन को यदि जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स को सौंपती है, तो तत्कालीन लागत से दस गुना अधिक राशि देने को तैयार हैं. जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज या अस्पताल के बजाय बिहार के एक फिल्म निर्माता को मॉल बनाने के लिए जमीन दे दी. संवाददाता सम्मेलन में कोषाध्यक्ष शंकर लाल मित्तल, एसके मुस्तफी, पप्पी बाबा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version