कॉलेज के संताली विभाग का यूथ राइटर मोटिवेशनल सेमिनार
मास मीडिया में संताली साहित्य के महत्व पर चर्चा फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में संताली विभाग द्वारा यूथ राइटर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मास मीडिया में संताली भाषा-साहित्य का महत्व विषय पर चर्चा हुई. मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो दिगंबर हांसदा, […]
मास मीडिया में संताली साहित्य के महत्व पर चर्चा फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में संताली विभाग द्वारा यूथ राइटर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मास मीडिया में संताली भाषा-साहित्य का महत्व विषय पर चर्चा हुई. मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो दिगंबर हांसदा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा, टीआरएल कोल्हान यूनिवर्सिटी के हेड कारू माझी, अशोक अविचल, प्रो लखाई हांसदा, प्रो रामो टुडू उपस्थित थे. सम्मानित किये गये प्रो कारु माझी मुख्य अतिथि दिगंबर हांसदा ने कहा कि युवाओं को साहित्य सृजन के क्षेत्र में आना चाहिए. उन्होंने छात्रों को कथा लेखन की बारीकी से अवगत कराया. सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि समाज में घटित चीजों को लिपिबद्ध करें. इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों को आगे आना होगा. इस दौरान एलबीएसएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की भी मांग की गयी. टीआरएल कोल्हान यूनिवर्सिटी के हेड कारू माझी को लुमांग दाड़ी (पगड़ी) पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान क्वेश्चन बैंक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सालखन मुर्मू व मनोज हांसदा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बाबूराम सोरेन ने किया.