नियोजनालय में भरती कैंप का हुआ समापन

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डैमलर इंडिया की ओर से आयोजित भरती कैंप का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन करीब 300 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. लेकिन, अंतिम रूप से कुल 49 उम्मीदवारों का चयन किया गया. शनिवार को कुल 40 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. दो दिनों के दौरान कुल 89 उम्मीदवारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डैमलर इंडिया की ओर से आयोजित भरती कैंप का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन करीब 300 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. लेकिन, अंतिम रूप से कुल 49 उम्मीदवारों का चयन किया गया. शनिवार को कुल 40 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. दो दिनों के दौरान कुल 89 उम्मीदवारों का चयन किया गया. सभी चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल सोमवार को किया जायेगा. जमशेदपुर में ही सबों का मेडिकल होगा. दो राउंड के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया. इसे लेकर गोलमुरी नियोजनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर एसबी झा ने कहा कि उम्मीदवारों की प्रतिभा को देख कर कंपनी के प्रतिनिधि भी काफी खुश थे. सभी चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 9200 रुपये, दूसरे साल 10200, तीसरे साल 11200 रुपये जबकि चौथे साल करीब 14000 रुपये तय वेतन दिये जायेंगे. दो दिनों के दौरान चयनित सभी 89 उम्मीदवारों को रविवार को ऑफर लेटर दे दिया गया. सभी का चयन मर्सिडीज बेंज कार बनाने वाली कंपनी डैमलर इंडिया ने अपने चेन्नई प्लांट के लिए किया है. मेडिकल टेस्ट के बाद सभी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version