घर से अफीम बिक्री का भंडाफोड़
जमशेदपुर: घर से अफीम का कारोबार करने की सूचना पर सिदगोड़ा पुलिस ने छापमारी कर गोलमुरी, 10 नंबर रोड निवासी अवतार सिंह उर्फ मप्पे के घर से छह हजार रुपये की अफीम बरामद की. अफीम को अवतार ने घर में अपने पलंग की दराज में रखा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अफीम […]
जमशेदपुर: घर से अफीम का कारोबार करने की सूचना पर सिदगोड़ा पुलिस ने छापमारी कर गोलमुरी, 10 नंबर रोड निवासी अवतार सिंह उर्फ मप्पे के घर से छह हजार रुपये की अफीम बरामद की.
अफीम को अवतार ने घर में अपने पलंग की दराज में रखा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अफीम लाने के नेटवर्क का खुलासा अब तक अवतार ने नहीं किया है, लेकिन वह अक्सर पंजाब जाता था.
उसका पंजाब रूट के ट्रक चालकों से संबंध है. वह अफीम घर पर ही रखता था और मोबाइल पर ग्राहक उससे संपर्क करते थे. जिसके बाद वह खुद जाकर अफीम की आपूर्ति करता था. पुलिस उससे आपूर्तिकर्ता के नाम जानने का प्रयास कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस बारे में अवतार ने पुलिस को कुछ नहीं बताया.