जांच शिविर से मरीजों को लाभ : डीसी (फोटो मनमोहन 4)

संवाददाता, जमशेदपुर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगने से मरीजों को काफी लाभ होता है. उनका सही तरीके इलाज हो पाता है. ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित सहाय क्लीनिक में आयोजित कैंसर जांच शिविर में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहीं. उन्होंने कहा कि आइएमए की यह सराहनीय पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 10:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगने से मरीजों को काफी लाभ होता है. उनका सही तरीके इलाज हो पाता है. ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित सहाय क्लीनिक में आयोजित कैंसर जांच शिविर में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहीं. उन्होंने कहा कि आइएमए की यह सराहनीय पहल है. इससे पहले शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित एक मरीज ने किया. सहाय क्लीनिक की विनीता सहाय ने बताया कि शिविर में 200 महिलाओं की जांच की गयी. इस दौरान महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर, पेप स्मीयर, अनीमिया, हेमोग्लोबिनो मीटर से जांच, कैल्शियम की कमी के लिए बीएमडी जांच और मोटापे की जांच के साथ इससे होने वाले खतरे की भी जानकारी दी गयी. कैंप में महिलाओं को कैंसर का टीका लगाया गया. इसके साथ ही खून की कमी की दवायें भी दी गयी. इस दौरान आइएमए झारखंड वीमेन डॉक्टर विंग की अध्यक्ष व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप, डॉ एसी अखौरी, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ आरपी ठाकुर, डॉ गौरी भादूरी, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ निशा यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ मुकेश, विमल, सुजीत, संगीता, वंसती, रूमी, जोबा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version