ेेसरयू राय से फूड प्लाजा कब्जा मुक्त कराने की मांग
जमशेदपुर. युवा संघर्ष समिति की एक बैठक कदमा में हुई. जिसमें मंत्री सरयू राय से कदमा फूड प्लाजा को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी. 15 दिनों में मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. बैठक में समिति के अध्यक्ष सोना राम बिरुवा, चानू हांसदा, महेंद्र गोप, राम मार्डी, अल्हन […]
जमशेदपुर. युवा संघर्ष समिति की एक बैठक कदमा में हुई. जिसमें मंत्री सरयू राय से कदमा फूड प्लाजा को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी. 15 दिनों में मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. बैठक में समिति के अध्यक्ष सोना राम बिरुवा, चानू हांसदा, महेंद्र गोप, राम मार्डी, अल्हन सोरेन, चुनू किस्कू, मृत्युंजय सिंह, अवतार सिंह उर्फ रिकू, शीला बांदरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.