अनिरुद्ध ने अंशुल निगम को हराया

जमशेदपुर. जेआरडी में आयोजित सीनियर जिला चेस चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में अनिरुद्ध शर्मा ने शीर्ष वरीय खिलाड़ी अंशुल निगम को मात दी. वहीं सौखिन प्रमाणिक ने जयमान एस मुर्मू को और अजित मसी ने जजोत सिंह को हराया. मनीष मसी, सत्मयम कुमार, अजय कुमार कर, आयुष अग्रवाल और इशान गुप्ता ने अपने-अपने मुकाबले जीतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. जेआरडी में आयोजित सीनियर जिला चेस चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में अनिरुद्ध शर्मा ने शीर्ष वरीय खिलाड़ी अंशुल निगम को मात दी. वहीं सौखिन प्रमाणिक ने जयमान एस मुर्मू को और अजित मसी ने जजोत सिंह को हराया. मनीष मसी, सत्मयम कुमार, अजय कुमार कर, आयुष अग्रवाल और इशान गुप्ता ने अपने-अपने मुकाबले जीतने में कामयाब रहे. प्रतियोगिता में कुल 188 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सरायकेला अंडर-14 टीम का ट्रॉयल 17 सेजमशेदपुर. जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सरायकेला-खरसांवा जिला टीम का चयन ट्रॉयल 17 मार्च से आदित्यपुर के ओल्ड एस टाई दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित किया जायेगा. ट्रॉयल में भाग लेने के लिए खिलाडि़यों को पास जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल के मूल प्रमाण पत्र होना जरुरी है. सरायकेला का पहला मुकाबला 23 मार्च को साहिबगंज से है. उक्त जानकारी जिला क्रिके संघ के सचिव प्रवीर सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version