14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलफेस्ट के अंतिम दिन कैंपस में देर रात तक छायी रही मस्ती

फोटो : 15 प्रिय-1,6 से 17लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरएनआइटी जमशेदपुर के तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव कलफेस्ट 15 डीजे नाइट के साथ सम्पन्न हो गया. इंगलिश-हिन्दी गांनों की धुन पर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं देर रात तक थिरकते रहे. इस दौरान हनी सिंह के गाने हावी रहे. आज ब्ल्यू है पानी-पानी…, चार बोतल बोदका…, रामलीला फिल्म का […]

फोटो : 15 प्रिय-1,6 से 17लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरएनआइटी जमशेदपुर के तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव कलफेस्ट 15 डीजे नाइट के साथ सम्पन्न हो गया. इंगलिश-हिन्दी गांनों की धुन पर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं देर रात तक थिरकते रहे. इस दौरान हनी सिंह के गाने हावी रहे. आज ब्ल्यू है पानी-पानी…, चार बोतल बोदका…, रामलीला फिल्म का गाना रामलीला…, अब करेंगे गंदी बात…आदि गानों के बीट छात्रों में जोश भरते रहे. रंग-बिरंगी चकाचौंध करने वाली रोशनी व तेज संगीत वाले माहौल में मुम्बई से आये डीजे लॉयड की अंगुलियों के ईशारे पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जमकर आनंद लिया. ऐसा लग रहा था जैसे सभी का रिमोट कंट्रोल लॉयड के हाथों में हो. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में युवक-युवतियां थक जाने तक नाचते रहे. संगीत के झोंके से संस्थान की शिक्षिकाएं भी अपने-आप को नहीं रोक सकीं. इसमें उनका साथ दे रही थी मुंबई से आयी डांसर अनुराधा खेरा.क्लेडाह ने खींचा ध्यान कलफेस्ट 15 के दौरान संस्थान के सिविल डिपार्टमेंट के छात्रों ने क्ले डाह नामक इवेंट का आयोजन किया. इसमें छात्रों ने गीली मिट्टी से प्रतिमा बनायी. यह प्रतीमा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. कलफेस्ट के अंतिम दिन के कार्यक्रम में इस्टर्न वोकल, अल-स्कल्प, हिंदी पॉटपुरी, नुक्कड़, वेस्टर्न वोकल, हिंदी पोएट्री राइटिंग, अंत्याक्षरी, सोलो डांस, फेस पेंटिंग, थीम क्विज, ड्यूएट डांस व फेस ऑफ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें