शिवानी के पैर में नौ उंगलियां (स्टैंड अलोन फोटो)

फोटो 15 जीएमएच 1 व 2गम्हरिया. अगर किसी बच्ची के एक पांव में नौ उंगली होने की बात कही जाये, तो शायद लोग विश्वास न कर पायें. लेकिन, यह सच है. गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत अंतर्गत बड़ामारी गांव की ढाई वर्षीय शिवानी हेंब्रम नामक बच्ची के बायें पांव में नौ उंगलियां हैं. मामूली बुखार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

फोटो 15 जीएमएच 1 व 2गम्हरिया. अगर किसी बच्ची के एक पांव में नौ उंगली होने की बात कही जाये, तो शायद लोग विश्वास न कर पायें. लेकिन, यह सच है. गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत अंतर्गत बड़ामारी गांव की ढाई वर्षीय शिवानी हेंब्रम नामक बच्ची के बायें पांव में नौ उंगलियां हैं. मामूली बुखार से पीडि़त शिवानी जब अपने माता-पिता के साथ इलाज कराने कांड्रा स्थित काका मेडिकल हॉल पहुंची, तो लोग उसे देखकर लोग भौंचक रह गये. पिता करण हेंब्रम व माता सोनामनी हेंब्रम ने चिकित्सकों को बताया कि वे मूलरूप से ओडि़शा के रहने वाले हैं और कुछ दिनों के लिए बड़ामारी आये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version