पंजाब के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात (फोटो प्रभात खबर के मेल में है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतख्त पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2017 में पटना गुरुद्वारा साहिब में शताब्दी मनाने के मद्देनजर चल रहे विकास कार्यों में सहयोग देने का अनुरोध किया और जमशेदपुर के सिखों की समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:06 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतख्त पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2017 में पटना गुरुद्वारा साहिब में शताब्दी मनाने के मद्देनजर चल रहे विकास कार्यों में सहयोग देने का अनुरोध किया और जमशेदपुर के सिखों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्हें शहर तथा पटना साहिब आने का न्योता भी दिया.प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह, महासचिव मनिंदर सिंह छाबड़ा, कवंलजीत कौर, गुरविंदरपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, महेंद्र सिंह ढिल्लो, अमरजीत शम्मी भी शामिल थे. स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं मिली मक्कड़ सेसिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर व चेयरमैन दलबीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ तथा जत्थेदार इकबाल सिंह से मुलाकात की. दोनों से समाज के हित के लिए लंबी वार्ता चली. इस मौके पर जत्थेदार ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित भी किया. प्रतिनिधिमंडल में सुखजीत कौर, रविंदर कौर, सहज पाठ संपूर्ण करने वाली सविंदर कौर, जगजीत कौर, चरणजीत कौर तथा रंजीत कौर शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version