जमशेदपुरः अब आप शीघ्र ही दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर संतालों के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस एक क्लिक करने की जरूरत होगी. इंटरनेशनल संताल काउंसिल शीघ्र ही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडिया डॉट कॉम/ ऑर्ग नाम से एक बेवसाइट लांच करने जा रहा है.
वेबसाइट को अंतिम रूप देने के लिए 24 अगस्त को जमशेदपुर में आइएससी की एक बैठक आयोजित की गयी है
वेबसाइट में क्या होगा खास
आदिवासी संताल समाज से संबंधित पौराणिक कथाएं, विकास की कहानी, भाषा-साहित्य व संस्कृति की स्थिति, पारंपरिक रीति-रिवाज पर आस्था, सेंदरा से जुड़ी लोक कथाएं, पिलचू हाड़ाम-बुढ़ी काल से सिदो-कान्हू चांद-भैरव की संघर्ष गाथा, लुगुबुरू- दोरबार चटानी में बने नीति-नियम व वर्तमान समय में संतालों के विकास में लगे प्रमुख लोग व संगठन आदि. साथ ही इंटरनेशनल काउंसिल द्वारा अब तक किये गये सारे कार्यो की जानकारी इस वेबसाइट पर होगी.