profilePicture

बंद होंगे सार्वजनिक नल

जमशेदपुरः बिरसानगर, बागुनहातु जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बागुनहातु में मौजूद सभी 33 सार्वजनिक नल बंद होंगे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा सार्वजनिक नल बंद करने का नोटिस जारी हो चुका है. 15 दिनों में नलों को बंद करने की कार्यवाही होगी. इससे नागरिकों को अब नि:शुल्क पेयजल नहीं मिलेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 4:24 AM

जमशेदपुरः बिरसानगर, बागुनहातु जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बागुनहातु में मौजूद सभी 33 सार्वजनिक नल बंद होंगे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा सार्वजनिक नल बंद करने का नोटिस जारी हो चुका है. 15 दिनों में नलों को बंद करने की कार्यवाही होगी. इससे नागरिकों को अब नि:शुल्क पेयजल नहीं मिलेगा.

कनेक्शन लेना अनिवार्य

अब तक नि:शुल्क मिल रहे पेयजल के लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा. साथ ही जल कर(वाटर टैक्स) भी चुकाना होगा. जेएनएसी ने नागरिकों से अपने घरों में गृह जल संयोजन कराने को कहा है. कनेक्शन के बाद ही पेयजल की आपूर्ति होगी.

क्या होगा दूसरा विकल्प

सार्वजनिक नल बंद होने से चापाकल, कुआं पर पुन: निर्भरता बढ़ जायेगी. इन क्षेत्रों के कई लोग अभी तक कंपनी इलाकों से पानी लाकर पीते हैं. सार्वजनिक नल बंद होने से पुन: उसी ओर उन्हें आश्रित होना होगा.

अभी 59.59 किमी क्षेत्र में बिछेगी पाइप लाइन

मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत बाकी बचे 59. 59 किमी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जेएनएसी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शेष इलाकों में पाइप लाइन बिछाने के लिए फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सचिव के पास भेज चुका है. सचिव स्तर पर स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version