200 शिक्षकों से 1.4 करोड़ की होगी रिकवरी

जमशेदपुर: जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ग्रेड पे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आयी है. करीब 140 शिक्षक बढ़े ग्रेड पे के अनुसार कई वर्षो से वेतन ले रहे थे. वहीं करीब 60 शिक्षक गलत तरीके से हाउस अलाउंस का लाभ ले रहे थे. इनके प्रोन्नति में भी गड़बड़ी पायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:19 AM
जमशेदपुर: जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ग्रेड पे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आयी है. करीब 140 शिक्षक बढ़े ग्रेड पे के अनुसार कई वर्षो से वेतन ले रहे थे. वहीं करीब 60 शिक्षक गलत तरीके से हाउस अलाउंस का लाभ ले रहे थे. इनके प्रोन्नति में भी गड़बड़ी पायी गयी है. शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों से राशि रिकवरी करेगा. इसके लिए जिले के करीब 200 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इसके अनुसार सभी शिक्षकों को मार्च के अंत तक उनके वास्तविक वेतन से मिली अधिक राशि कोषागार में जमा करनी है.
ऑडिट विभाग ने पकड़ी गड़बड़ी
जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ग्रेड पे सहित कई मद में अधिक राशि लेने की शिकायत की गयी थी. इसकी जांच के लिए रांची से खास तौर पर वित्त विभाग की टीम शहर पहुंची थी. टीम ने 2 महीने तक लगातार जांच के बाद पाया कि गड़बड़ी की बात सही है. शिक्षकों को गलत तरीके से ग्रेड पे बढ़ा दिया गया था. कई ऐसे मिले, जो पति और पत्नी शिक्षक हैं. एक साथ रहते हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग आवासीय भत्ता ले रहे थे. इस तरह के शिक्षकों से सरकारी राजस्व की रिकवरी की जायेगी.
कई शिक्षक हो चुके हैं रिटायर
गलत तरीके से ग्रेड पे का लाभ लेने वाले 10 फीसदी शिक्षक रिटायर हो चुके हैं. इन शिक्षकों से सरकारी राशि की रिकवरी में जिला प्रशासन को समस्या हो सकती है. रिटायर शिक्षकों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि अगर उनपर रिकवरी के लिए दबाव बनाया जाता है, तो वे इसके खिलाफ हाइकोर्ट जायेंगे.
1000 से 3 लाख रुपये तक की होनी है रिकवरी
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि एक-एक शिक्षक से 1000 से 3 लाख रुपये तक की रिकवरी करनी है. इस राशि को कोषागार में जमा करने के लिए मार्च 31 तक का समय दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version