टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में प्राथमिकताओं पर हुई चर्चा, संविधान संशोधन पहली प्राथमिकता

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से तय किया गया कि संविधान संशोधन को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इस मुद्दे पर पदाधिकारियों की बैठक बुलायी जायेगी. इस एजेंडे की स्वीकृति के बाद कमेटी मेंबर कार्यकारिणी की बैठक में इसे लाया जायेगा. कमेटी की स्वीकृति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:19 AM
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से तय किया गया कि संविधान संशोधन को पहली प्राथमिकता दी जायेगी.

इस मुद्दे पर पदाधिकारियों की बैठक बुलायी जायेगी. इस एजेंडे की स्वीकृति के बाद कमेटी मेंबर कार्यकारिणी की बैठक में इसे लाया जायेगा. कमेटी की स्वीकृति के पश्चात आम सभा बुलायी जायेगी. बैठक में यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, शाहनवाज आलम, धर्मेद्र उपाध्याय, भगवान सिंह, सतीश कुमार समेत अन्य शामिल हुए.

टीम का अभिनंदन 22 को
टाटा वर्कर्स यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री बीके डिंडा समेत कमेटी के पदाधिकारियों का अभिनंदन आगामी रविवार को साकची एडीएल सोसाइटी में सोसाइटी परिवार के द्वारा किया जायेगा. इसी दिन चुनाव पदाधिकारी, पोलिंग कर्मी, सोसाइटी की पुरानी कमेटी और नयी कमेटी का भी अभिनंदन किया जायेगा. उक्त जानकारी सोसाइटी के महासचिव वी शंकर राव उर्फ बड्ड ने दी.

Next Article

Exit mobile version