खुलेंगी सुरदा, केंदाडीह व राखा चापड़ी माइंस

जमशेदपुर/मुसाबनी: लंबे समय से बंद मुसाबनी के सुरदा, केंदाडीह और राखा चापड़ी माइंस के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इसके खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. पिछले दिनों माइंस खोलने का मुद्दा सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में उठाया था. सांसद ने रविवार को मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:20 AM
जमशेदपुर/मुसाबनी: लंबे समय से बंद मुसाबनी के सुरदा, केंदाडीह और राखा चापड़ी माइंस के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इसके खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. पिछले दिनों माइंस खोलने का मुद्दा सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में उठाया था. सांसद ने रविवार को मुख्यमंत्री से तीनों माइंस के खोलने की मंजूरी देने का आग्रह किया था.
सुरदा का मामला एएलसी ने श्रम मंत्रलय को भेजा
सुरदा खदान मामले की रिपोर्ट 27 फरवरी को श्रम मंत्रालय नयी दिल्ली को भेज दी गयी है. नयी दिल्ली में मंत्रलय के सचिव मामले की जांच करेंगे और यदि आश्यकता पड़ी तो मामला को ट्राइबुनल में जायेगा. उक्त बातें मऊभंडार के निदेशक बंगला में प्रभात खबर से बात करते हुए एएलसी मकसूद अहमद न कही. श्री खान ने सोमवार को सुरदा खदान का दौरा कर वहां के अधिकारियों और मजदूरों से मिल कर स्थिति की जानकारी ली.
डीवी में एचसीएल और आइआरएल प्रबंधन के साथ बैठक की. एएलसी ने अपने दौरे को नियमित दौरा कहा. उन्होंने कहा कि मजदूरों को कानून के मुताबिक उनका हक मिले. इसके लिए उनका विभाग प्रयासरत है. श्री खान ने कहा कि कोल्हान का पूरा क्षेत्र विभिन्न तरह के खनिजों से परिपूर्ण है. ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश होना चाहिए. इससे उद्योग लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा. आइआरएल के करीब डेढ़ हजार मजदूर खदान लीज के मुद्दे को लेकर बेरोजगार हो गये हैं. ऐसे परिवारों के समक्ष आर्थिक परेशानी है. उन्होंने कहा कानून का हर कोई पालन करे तो परेशानी नहीं होगी.
माइंस खुलने से बेरोजगारी दूर होगी: विद्युत वरण
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि तीनों माइंस खुलने से क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होगी सांसद ने आग्रह को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.