रामनवमी: विसजर्न जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

जमशेदपुर: रामनवमी विसजर्न जुलूस का साकची और मानगो में वीडियोग्राफी की जायेगी. एक वीडियोग्राफर साकची पीसीआर में रिजर्व रहेगा. इस साल भी रामनवमी विसजर्न जुलूस निर्धारित रूट और समय पर निकालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. एसडीओ प्रेम रंजन ने सोमवार को निकायों, स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं केंद्रीय शांति समिति, अखाड़ा समितियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:23 AM
जमशेदपुर: रामनवमी विसजर्न जुलूस का साकची और मानगो में वीडियोग्राफी की जायेगी. एक वीडियोग्राफर साकची पीसीआर में रिजर्व रहेगा. इस साल भी रामनवमी विसजर्न जुलूस निर्धारित रूट और समय पर निकालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. एसडीओ प्रेम रंजन ने सोमवार को निकायों, स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं केंद्रीय शांति समिति, अखाड़ा समितियों के सदस्यों के साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ सभागार में बैठक की. पहली बार अनुमंडल स्तर पर एसएनटीआइ में बैठक की गयी.

बैठक में पेयजल, खराब चापाकल की मरम्मत, सफाई, झूलते तार ठीक करने, शांति व्यवस्था और विसजर्न के दिन चिकित्सा कैंप, अग्निशमन वाहन, घाटों की सफाई आदि तैयारियों की समीक्षा कर जिम्मेवारी सौंपी गयी. एसडीओ ने सभी अखाड़ा समितियों को थाना स्तर पर लिये गये निर्णय के तहत निर्धारित समय और शांतिपूर्वक तरीके से विसजर्न सुनिश्चित करने को कहा.

कपाली घाट का जुस्को टीम करेगी निरीक्षण . कपाली घाट का जुस्को टीम निरीक्षण करेगी. जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र ने कहा कि जल्द ही घाटों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद व्यवस्था का निर्णय लिया जायेगा.
चैत्री छठ के पहले होगी घाटों की सफाई . चैत्री छठ के पहले घाटों की सफाई कर समुचित सुविधा बहाल की जायेगी. निकायों के विशेष पदाधिकारियों को अपने स्तर पर निरीक्षण कर सफाई कराने और खराब चापाकलों को ठीक कराने को कहा गया है. तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारियों को जुस्को के सहयोग से बेरिकेटिंग कराने को कहा गया.
बैठक में छाया रहा सफाई, बिजली, पानी का मुद्दा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिरसानगर व टेल्को में टैंकर उपलब्ध कराने और झूलते तार को ठीक कराने, परसुडीह के एक अखाड़ा संचालक ने खराब चापाकल की मरम्मत और भोग, चना फुलाने के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने, जुगसलाई के एक अखाड़ा संचालक ने जलापूर्ति तीन टाइम करने और टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने, सुदर्शन शर्मा ने मानगो में टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने, मानगो के नीरज शर्मा के लाइसेंस को अखिलेश सिंह को देने, राम कुमार पांडेय ने मोहरदा जलापूर्ति तीन टाइम करने, विसजर्न के दिन ज्यादा देर तक जलापूर्ति, शिव कुमार ने बर्मामांइस क्षेत्र के खराब चापाकलों को ठीक करने, सोनारी के अखाड़ा समितियों ने डीएवी स्कूल, थाना के पास, खूटाडीह के समीप बढ़े पेड़ों की छंटायी करने, बबलू मुखी ने धातकीडीह में पेड़ों की छंटायी और सड़क किनारे से पार्क वाहनों को हटाने, नागेश्वर राव ने बारीडीह दुर्गापूजा मैदान खाली नहीं मिलने से पूजा अर्चना, टेंट लगाने में परेशानी और रात में मैदान में शराब सेवन पर रोक लगाने, बाराद्वारी के एक अखाड़ा समिति के सदस्य ने 1946 से पूजा का आयोजन की बात कहते हुए हटाये गये स्थान के बदले नया स्थान देने या पुराने स्थान को उपलब्ध कराने की मांग की. जुस्को के कैप्टन धनंजय शर्मा ने लैंड डिपार्टमेंट की बात कही. भालुबासा के एक अखाड़ा संचालक ने कलश यात्र के दौरान स्वर्णरेखा नदी तट से भालुबासा तक तीन दिनों तक ट्रैफिक की व्यवस्था में सहयोग मांगा. परसुडीह के अखाड़ा संचालकों ने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सड़क किनारे गड्डा को भरने, पेजयल की मांग रखी. भालुबासा के एक अखाड़ा समिति ने विसजर्न के दिन बसंत टॉकीज के समीप वाहनों की पार्किग से परेशानी होने की बात कही, तो एक सदस्य ने शराब बिक्री पर रोक की बात रखी. एक सदस्य ने घायल का इलाज स्थानीय अस्पतालों में पैसा जमा करने के पहले नहीं करने की बात उठायी. एसडीओ ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वसान दिया. अंबिका बनर्जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग स्थानीय कंपनियों से की.

Next Article

Exit mobile version