स्थानीय जांच कर मिलेगा जाति प्रमाण-पत्र : सीओ

गम्हरिया. अंचल क्षेत्र में बिना खतियान के भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग करते हुए सामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडल संयोजक सह नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सीओ से मिला. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी पत्र की प्रति सीओ को दिखाते हुए स्थानीय जांच के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:21 AM

गम्हरिया. अंचल क्षेत्र में बिना खतियान के भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग करते हुए सामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडल संयोजक सह नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सीओ से मिला. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी पत्र की प्रति सीओ को दिखाते हुए स्थानीय जांच के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत कराने की मांग की.

इस संबंध में सीओ जितेंद्र मुंडा ने बताया कि सरकार के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र उन्हें मिल चुका है. शीघ्र ही एक टीम गठित की जायेगी, जिसमें पंचायत क्षेत्र में संबंधित पंचायत सचिव व नगर पर्षद में जनसेवक को स्थानीय जांच का जिम्मा दिया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में रहेंगे. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में नीरज कुमार, एसएन यादव, डॉ लक्ष्मण ठाकुर, राजू रजक व संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version