profilePicture

रामनवमी: अखाड़ा के लाइसेंसियों को एसपी का निर्देश, नहीं खेलें खतरनाक खेल

आदित्यपुर: रामनवमी जुलूस में शराब का सेवन कर शामिल होने व खतरनाक खेले जाने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. यह घोषणा 29 मार्च को निकलने वाले जुलूस की तैयारी को लेकर रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसियों के साथ हुई बैठक में एसपी इंद्रजीत माहथा ने की.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:21 AM
आदित्यपुर: रामनवमी जुलूस में शराब का सेवन कर शामिल होने व खतरनाक खेले जाने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. यह घोषणा 29 मार्च को निकलने वाले जुलूस की तैयारी को लेकर रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसियों के साथ हुई बैठक में एसपी इंद्रजीत माहथा ने की.

इस दौरान अखाड़ा कमेटियों से जुलूस में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची मांगी गयी, ताकि उनकी पहचान पत्र निर्गत किया जा सके. बैठक में निर्णय हुआ कि सभी अखाड़ों को जुलूस निकालने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन व पानी के टैंकर मुहैया कराये जायेंगे. अखाड़ों की सफाई के लिए नगर परिषद को निर्देश दिया गया. जुलूस के दौरान आदित्यपुर व गम्हरिया में एक-एक एंबुलेंस भी तैनात की जायेगी.

बैठक में वनांचल अखाड़ा सालडीह के श्रीराम ठाकुर व अशोक रजक, सार्वजनिक महावीर अखाड़ा धीराजगंज के देवांगचंद्र मुखी, नव युवक महावीर अखाड़ा के भगवान सिंह, सार्वजनिक अखाड़ा दुर्गा मंदिर के बसंत सिंह सरदार, जय हनुमान अखाड़ा रेलवे कॉलोनी के विरेंद्र गुप्ता व महादेव साहनी, महावीर अखाड़ा जमालपुर के फूलन सिंह, पंचवटी हनुमान अखाड़ा के नवीन दास, मनोज गोराई आदि उपस्थित थे.

फुटबॉल मैदान में होगा खेल प्रदर्शन
रामनवमी जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के लोग फुटबॉल मैदान में खेल का प्रदर्शन करेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय अखाड़ा समिति की ओर से प्रशासन को दी गयी. यहां आदित्यपुर के अलावा गम्हरिया के अखाड़ों के भी लोग आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version