तीन स्थानों पर बनेगा चेक पोस्ट

जमशेदपुर: सभी गाड़ियों और सामान पर नजर रखने के लिए कोल्हान में तीन स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. यह चेक पोस्ट समेकित (इंटीग्रेटेड) होगा. इसके लिए स्थल का चयन हो गया गया है. पहला पोस्ट चाईबासा से आगे गीतीलीपी के पास, दूसरा बहरागोड़ा के पास और तीसरा चांडिल के पास बनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:22 AM
जमशेदपुर: सभी गाड़ियों और सामान पर नजर रखने के लिए कोल्हान में तीन स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. यह चेक पोस्ट समेकित (इंटीग्रेटेड) होगा. इसके लिए स्थल का चयन हो गया गया है. पहला पोस्ट चाईबासा से आगे गीतीलीपी के पास, दूसरा बहरागोड़ा के पास और तीसरा चांडिल के पास बनाया जायेगा. चांडिल के नीमडीह थाना के पास स्थित आदरडीह गांव में पोस्ट बनेगा. यहां जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां की ओर से आने वाली गाड़ियां पर नजर रखी जायेगी. यहां चेक पोस्ट के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी गयी है.
अब सरकार तय करेगी कि जमीन अधिग्रहण करना है या खरीदारी करनी है. यहां सेल्स टैक्स विभाग सहित खनन विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, स्टेट एक्साइज विभाग, पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
चेक पोस्ट के निर्माण से इंट्री टैक्स सहित तस्करी का सामान, पुलिस द्वारा हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. अलग-अलग चेक पोस्ट के अलग-अलग प्रभारी बनाये जायेंगे.
चेक पोस्ट के लिए जमीन चिन्हित : संयुक्त आयुक्त
सरकार ने सेल्स टैक्स विभाग को चेक पोस्ट बनाने के लिए नोडल एजेंसी बनायी है. हम लोगों ने जमीन चिन्हित कर लिया है. बहुत जल्द इस दिशा में कदम उठाया जायेगा. -रंजन सिन्हा, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स

Next Article

Exit mobile version