पानी के लिए मेरीन ड्राइव जाम

जमशेदपुर: बागे बस्ती (कदमा) के लोगों ने जुस्को से पानी कनेक्शन की मांग को लेकर मेरीन ड्राइव सड़क को दो घंटे तक जाम रखा. साथ ही नारेबाजी भी की. इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वाहन चालकों के विरोध करने के बाद बस्तीवासियों ने उन्हें क्षति पहुंचाने का प्रयास किया. सूचना पाकर कदमा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:23 AM
जमशेदपुर: बागे बस्ती (कदमा) के लोगों ने जुस्को से पानी कनेक्शन की मांग को लेकर मेरीन ड्राइव सड़क को दो घंटे तक जाम रखा. साथ ही नारेबाजी भी की. इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वाहन चालकों के विरोध करने के बाद बस्तीवासियों ने उन्हें क्षति पहुंचाने का प्रयास किया.

सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा बागे बस्ती पहुंचे. पुलिस ने आंदोलनकारियों को बहुत समझाने का प्रयास किया. मगर वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जुस्को के अधिकारी से जब तक आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक सड़क पर से नहीं हटेंगे. गरमी में उन लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. उस समय जुस्को, पुलिस व प्रशासन के लोग उनकी खोज खबर लेने नहीं आते हैं.

बस्तीवासियों ने थाना प्रभारी से कहा कि जुस्को के पदाधिकारियों से बात करने के बाद ही सड़क से हटेंगे. इसके बाद पुलिस ने जुस्को के पदाधिकारी से बात करवायी. पदाधिकारी ने कहा कि दो-तीन लोग उनके कार्यालय में आकर मिलें. पानी कनेक्शन पर बातचीत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version