Jamshedpur news. राष्ट्रीय वेल्डिंग सेमिनार के तीसरे दिन 36 तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुत

रोबोटिक वेल्डिंग, आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस मशीनें प्रदर्शित

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:23 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में चल रहे राष्ट्रीय वेल्डिंग सेमिनार के तीसरे दिन वेल्डिंग उत्पादों, सेवाओं और प्रौद्योगिकी पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें वेल्डिंग उपकरण और प्रौद्योगिकियों के कई प्रमुख निर्माता भाग ले रहे हैं. इस दौरान रोबोटिक वेल्डिंग, आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस मशीनें प्रदर्शित की गयी. इस दौरान तीन व्याख्यान कक्षों में तीन समानांतर सत्रों में कुल 36 तकनीकी शोधपत्र प्रस्तुत किये गये है. मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर आइजीसीएआर कलपक्कम के डॉ आरके मौर्य, अतनु दास, सुमन पात्रा और एनएमएल जमशेदपुर के मुर्तजा हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान प्रोफेशर वी बालासुब्रमण्यम, के प्रकाश और अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के पी शिवराज, आइआइटी गुवाहाटी के प्रेमानंद एक्का, कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के सौमोजीत दासगुप्ता, जाधवपुर यूनिवर्सिटी अरित्रा करार, मौलाना आजाद निट भोपाल अमित भार्गव, भिलाई स्टील प्लांट के एसके अग्रवाल, टाटा स्टील के अरविंद कुमार झा ने तकनीकी तौर पर अपनी प्रस्तुति दी.

जिन विषयों पर चर्चा की गयी उनमें ’वाहन चेसिस और विमान संरचनात्मक घटकों की प्रतिरोध स्पॉट वेल्डिंग’, ‘एल्यूमीनियम मैग्नीशियम धातुओं की वेल्डिंग के महत्वपूर्ण प्रयोग के लिए हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण’, ‘कम मैंगनीज के साथ विशेष वेल्डिंग इलेक्ट्रोड का विकास’, ‘स्टील मिल रोल का पुनर्ग्रहण’, ‘रक्षा अनुप्रयोगों में कवच ग्रेड स्टील्स की वेल्डिंग’ आदि पर चर्चा की गयी. सेमिनार के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग की सभी शाखाओं के बीच एक अखिल भारतीय परिषद बैठक आयोजित की गयी. इसमें भारत में वेल्डिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया. अधिक से अधिक युवाओं को वेल्डिंग के क्षेत्र में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

गुरुवार शाम को विभिन्न भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों और संगीत को दर्शाते हुए एक भव्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टाटा स्टील टीजीएस और कुछ आइआइडब्ल्यू सदस्यों से आये स्थानीय प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version