10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को भी लगेगा टीका

जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों व डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए योजना बनायी है. इसके तहत सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों व पदाधिकारियों को स्वाइन फ्लू का टीका लगाया जायेगा. यह जानकारी राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि विभाग ने इसकी तैयारी […]

जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों व डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए योजना बनायी है. इसके तहत सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों व पदाधिकारियों को स्वाइन फ्लू का टीका लगाया जायेगा. यह जानकारी राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. एक सप्ताह के अंदर सभी अस्पतालों व सिविल सर्जन कार्यालय में टीके को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
मानगो बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जांच शिविर
स्वाइन फ्लू को देखते हुए मानगो बस स्टैंड और टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर लगाये गये शिविर में बुधवार को क्रमश: 42 और 44 सर्दी और बुखार के मरीजों की जांच की गयी. मानगो बस स्टैंड से एक व्यक्ति को जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने बताया कि शिविर 20 मार्च तक चलता रहेगा. जरूरत हुई तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
टीएमएच में इलाजरत बच्ची को स्वाइन फ्लू नहीं
टीएमएच के आइसीयू में 14 मार्च से भर्ती हरि मंदिर उलियान कदमा के धोबी घाट निवासी चार वर्षीय बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, भर्ती होने के दौरान डॉक्टरों ने उसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण बताये थे. इसी के आधार पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल को सूचना देने के बाद उसके बलगम के नमूने को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी.
एमजीएम में आ रहे संदिग्ध मरीज
शहर में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज मिलने से लोगों में डर समा गया है. एमजीएम अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन चार से पांच लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. वे लोग डॉक्टरों से कहते हैं हमें सर्दी खांसी है, कहीं स्वाइन फ्लू तो नहीं. इस तरह के मरीज आने से डॉक्टर भी काफी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें