फूड प्लाजा अतिक्रमण पर जारी होगा नोटिस

जमशेदपुर: कदमा फूड प्लाजा अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अतिक्रमण कारी को बीपीएलक्ष् नोटिस जारी किया जायेगा. विधान सभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा उठाये गये सवाल के आधार नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने फूड प्लाजा को अतिक्रमण मुक्त करने और उपायुक्त से तीन दिनों में रिपोर्ट देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:03 AM
जमशेदपुर: कदमा फूड प्लाजा अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अतिक्रमण कारी को बीपीएलक्ष् नोटिस जारी किया जायेगा. विधान सभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा उठाये गये सवाल के आधार नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने फूड प्लाजा को अतिक्रमण मुक्त करने और उपायुक्त से तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मंत्री द्वारा दिये गये वक्तव्य के आधार पर फूड प्लाजा अतिक्रमण मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह आदेश जिला प्रशासन को बुधवार को मिला.

आदेश आने के बाद जिला प्रशासन के पदाधिकारी दिन भर कार्रवाई को लेकर मंथन में लगे रहे. शाम तक चले मंथन के बाद संबंधित अतिक्रमणकारी को बीपीएलक्ष् एक्ट के तहत नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. नोटिस किसे किया जायेगा यह बुधवार को यह तय नहीं हो पाया. टाटा लीज भूमि के अतिक्रमण का मामला रहने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारी के संबंध में टाटा स्टील लैंड विभाग से बीपीएलक्ष् केस हेतु आवेदन लिया जायेगा जिसके आधार पर गुरुवार को नोटिस जारी किया जायेगा.
ठंडे बस्ते में जा सकता है मामला
बुधवार को मंथन करने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित अतिक्रमणकारी को बीपीएलक्ष् का नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. जानकारों के अनुसार बीपीएलक्ष् नोटिस होने से मामला ठंडे बस्ते में जा सकता है. बीपीएलक्ष् नोटिस और उसके बाद केस लंबे समय तक चल सकता है.