फर्जी डीड पर लोन मामले की जांच शुरू

जमशेदपुर: साकची में सेंट्रल बैंक में फरजी डीड जमा कर लाखों रुपये लोन लेने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में जमा की गयी फरजी डीड की सत्यता की जांच के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची. रजिस्ट्रार फर्जी डीड देखकर भौंचक हो गये और कहा कि उनके कार्यालय से डीड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 9:44 AM

जमशेदपुर: साकची में सेंट्रल बैंक में फरजी डीड जमा कर लाखों रुपये लोन लेने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में जमा की गयी फरजी डीड की सत्यता की जांच के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची. रजिस्ट्रार फर्जी डीड देखकर भौंचक हो गये और कहा कि उनके कार्यालय से डीड जारी नहीं की गयी है. मालूम हो कि साकची थाना में सेंट्रल बैंक द्वारा फर्जी दस्तावेज जमा कर लाखों रुपये की निकासी गयी है.

पुलिस ने दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. वहीं एक मामले में पुलिस अभी तक दस्तावेज के बारे में छानबीन कर रही है.

साकची पुलिस से बैंक प्रबंधन ने लिखित शिकायत की है, जिसमें यह बताया गया है कि जो डीड बैंक को दिया गया था, वह फरजी है, जिसका कोई आधार नहीं है. साकची पुलिस अब पता लगा रही है कि आखिर यह फरजी डीड कहां से बनायी गयी है और किसकी गलती से यह लोन दिया गया. इस मामले के दस्तावेजों में जो स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया गया है, वह तो सही है, लेकिन जो स्टांप और जो दस्तावेज में लिखित तौर पर जानकारी दी गयी है, वह पूरी तरह फरजी है.

Next Article

Exit mobile version