बागबेड़ा : शराब अड्डे में छापेमारी, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाराबासा तथा नया बस्ती में चार जगहों पर छापेमारी कर शराब अड्डे को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने गाराबासा में राज कुमार, सुमन तथा भिखारी मैदान में पांडेय के शराब अड्डे के अलावा नया बस्ती में मोहन के शराब अड्डे को तोड़ दिया. इस दौरान कच्च माल भी नष्ट किया […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाराबासा तथा नया बस्ती में चार जगहों पर छापेमारी कर शराब अड्डे को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने गाराबासा में राज कुमार, सुमन तथा भिखारी मैदान में पांडेय के शराब अड्डे के अलावा नया बस्ती में मोहन के शराब अड्डे को तोड़ दिया.
इस दौरान कच्च माल भी नष्ट किया गया है. पुलिस ने अड्डे पर शराब पी रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल 10 लीटर शराब भी जब्त किया गया है. गाराबासा में शराब अड्डा स्कूल के समीप चल रहा है. बस्ती के लोग इससे परेशान हैं. कई बार वरीय पुलिस अधिकारी व उत्पाद विभाग को भी सूचना दी. मगर उसे हटाया नहीं जा रहा था.