टाटा स्टील के वीपी व जुस्को एमडी को जेएनएसी ने भेजा पत्र

जमशेदपुर : जमशेदपुर की 86 बस्तियों को बिजली-पानी का कनेक्शन देने के लिए जेएनएसी ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन और जुस्को के एमडी आशीष माथुर को पत्र लिखा है. नगर विकास विभाग के सचिव ने पत्र लिखकर कनेक्शन देने के लिए कहा था. इसी के आलोक में जेएनएसी ने पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:27 AM
जमशेदपुर : जमशेदपुर की 86 बस्तियों को बिजली-पानी का कनेक्शन देने के लिए जेएनएसी ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन और जुस्को के एमडी आशीष माथुर को पत्र लिखा है. नगर विकास विभाग के सचिव ने पत्र लिखकर कनेक्शन देने के लिए कहा था. इसी के आलोक में जेएनएसी ने पत्र लिखा है.
इससे पूर्व भी नगर विकास विभाग ने 86 बस्तियों को बिजली- पानी का कनेक्शन देने के लिए जेएनएसी को पत्र लिखा था. इसके बाद जुस्को की ओर से बस्तियों को पानी, बिजली का कनेक्शन शिविर लगाकर दिया जा रहा था. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि पूर्व में भी पत्र नगर विकास से मिला था. फिर से रिमांडर आने के बाद टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन और आशीष माथुर को पत्र की प्रतिलिपि भेज दी गयी है.
गृह रक्षकों ने सीएम को भेजा ज्ञापन.ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को सीएम को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश न छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राज्य के गृह रक्षकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. गृह रक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि 18 मार्च से 15 पुरुष और दो महिला गृह रक्षक रांची के बिरसामुंडा चौक पर आमरण अनशन पर बैठे हैं,लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.शहर से गृह रक्षक आंदोलन में शामिल होने जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version