जमशेदपुर : कपाली डांगरडीह में जमीन विवाद को लेकर दो बाइक सवार पांच युवकों ने गुरुवार शाम छह बजे दहशत पैदा करने के लिए पहले छह-सात राउंड फायरिंग की. फिर घर के सामने बैठे सैयद असगर हसन (45) को गोली मार दी. आरोपियों ने वहां मौजूद असगर के साथी मो जाकिर को भगाया और फिर सभी फरार हो गए.
असगर को सिर के पीछे और सीने में गोलियां लगी हैं. उसको इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर कपाली ओपी प्रभारी बीर कुमार भी मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये हैं. ओपी प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि असगर को सद्दाम ने गोली मारी है. उसके साथ इकबाल, लाला, जावेद तथा एक अन्य युवक भी था.