एमजीएम : बिजली मिस्त्री का धरना शुरू (फोटो मनमोहन)

मांग न मानने पर तीन दिन बाद आमरण अनशन की चेतावनीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में ठेके पर कार्यरत बिजली मिस्त्री भगवान दुबे वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गये. मांगें नहीं माने जाने पर तीन दिन बाद उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी है. भगवान दुबे ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

मांग न मानने पर तीन दिन बाद आमरण अनशन की चेतावनीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में ठेके पर कार्यरत बिजली मिस्त्री भगवान दुबे वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गये. मांगें नहीं माने जाने पर तीन दिन बाद उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी है. भगवान दुबे ने कहा है कि मेसर्स लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के संवेदक अशोक कुमार सिंह के अधीन अस्पताल में बिजली मिस्त्री के रूप में वह कार्यरत है. पीएफ, इएसआइ की मांग करने पर दिसंबर 2013 से उसके वेतन पर रोक लगा दी गयी. इस बारे में अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कर्मचारी संघ ने अधीक्षक से की मुलाकात : वहीं, इस संबंध में एमजीएम अस्पताल के दोनों कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि अमरनाथ सिंह व जॉनी मुखी ने अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में वह कुछ नहीं कर सकते, भगवान दुबे ठेकेदार व बिजली विभाग के इंजीनियर के पास जाये.

Next Article

Exit mobile version