profilePicture

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा ने बुधवार को कई जगहों पर सदस्यता अभियान चलाया. इसमें हिल व्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, समता नगर, आनंद बिहार, चटाई कॉलोनी, बिष्टुपुर में रामदास भट्ठा, साकची में अमानत रोड, कुलसी रोड, शिवपुरी, गरमनाला, टेल्को मनीफीट में रोड नंबर एक से पांच, सोनारी में रूपनगर, बागबेड़ा में हरहरगुट्टू, काली मंदिर कीताडीह, सरिता विहार, कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा ने बुधवार को कई जगहों पर सदस्यता अभियान चलाया. इसमें हिल व्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, समता नगर, आनंद बिहार, चटाई कॉलोनी, बिष्टुपुर में रामदास भट्ठा, साकची में अमानत रोड, कुलसी रोड, शिवपुरी, गरमनाला, टेल्को मनीफीट में रोड नंबर एक से पांच, सोनारी में रूपनगर, बागबेड़ा में हरहरगुट्टू, काली मंदिर कीताडीह, सरिता विहार, कैलाश नगर व जुगसलाई में चौक बाजार में सदस्यता अभियान चलाया गया. यह जानकारी जिला सदस्यता प्रभारी चितरंजन वर्मा ने दी. अभियान में कमल किशोर, राकेश सिंह, विमल जलान, रीता मिश्रा, अजय झा, प्रवीण सिंह, बच्चू मुखर्जी, प्रमोद शर्मा, सुररंजन राय, प्रकाश जोशी, रीता सिंह, राजपति देवी सहित अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version