बिरसा सेवा दल पंचायत समिति का होगा विस्तार
जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति का विस्तार होगा. इसके लिए पांच सदस्यीय केंद्रीय संयोजक मंडली का गठन किया गया है. बिरसानगर स्थित केंद्रीय अध्यक्ष कुंजल लकड़ा के आवास पर बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. कुंजल लकड़ा ने बताया कि संयोजक मंडली में दशरथ मुंडा, देवाशीष नायक, छोटू लोहार, जीतू गोराई, शंभु सिंह […]
जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति का विस्तार होगा. इसके लिए पांच सदस्यीय केंद्रीय संयोजक मंडली का गठन किया गया है. बिरसानगर स्थित केंद्रीय अध्यक्ष कुंजल लकड़ा के आवास पर बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. कुंजल लकड़ा ने बताया कि संयोजक मंडली में दशरथ मुंडा, देवाशीष नायक, छोटू लोहार, जीतू गोराई, शंभु सिंह सरदार को शामिल किया गया है. उन्होंने संयोजक मंडली को निर्देश दिया है कि वह बिरसानगर के प्रत्येक जोन में संयोजकों को मनोनीत कर अधिक से अधिक सदस्य बनायंे.