सात दिनों में जुआ, शराब अड्डा बंद करायें

-अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो थानेदार होंगे निलंबित- डीएसपी को थानों की स्थिति सुधारने का निर्देश- छोटे मामले का डीएसपी अविलंब करेंगे निष्पादन- चरित्र प्रमाण पत्र व पासपोर्ट वेरीफिकेशन एक सप्ताह में हो – फर्जी जमानत पर बाहर आने वालों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर ने विभिन्न थाना क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

-अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो थानेदार होंगे निलंबित- डीएसपी को थानों की स्थिति सुधारने का निर्देश- छोटे मामले का डीएसपी अविलंब करेंगे निष्पादन- चरित्र प्रमाण पत्र व पासपोर्ट वेरीफिकेशन एक सप्ताह में हो – फर्जी जमानत पर बाहर आने वालों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर ने विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ, मटका व अवैध शराब अड्डों को सात दिन के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है. इसके बाद अगर किसी थाना क्षेत्र में जुआ, मटका और शराब अड्डा का पता चला तो स्थानीय थानेदार को बिना शोकॉज किये निलंबित किया जायेगा. एसएसपी ने बुधवार को एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत सभी थाना प्रभारी के साथ अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थाना में छोटे स्तर के लंबित मामलों को डीएसपी की निगरानी में अविलंब निष्पादन कराने का निर्देश दिया. वहीं चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट वेरीफिकेशन एक सप्ताह में कर लौटने को कहा. बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से केवल डीएसपी व इंस्पेक्टर को बुलाया गया था.——–सीसीए व तड़ीपार का प्रस्ताव मांगाएसएसपी ने थाना प्रभारियों से क्षेत्र के अपराधियों पर सीसीए व तड़ीपार का प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने कहा कि पुलिस जेल में बंद अपराधियों पर नजर रखने के साथ जमानत पर बाहर आये अपराधी और उनकी जमानत कराने वालों का भी सत्यापन करेगी. फर्जी जमानत पर बाहर आने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने थानेदारों को फरार अपराधियों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है. लिस्ट तैयार करने के बाद फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए टीम गठित होगी.

Next Article

Exit mobile version