टेल्को यूनियन : चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सत्ता पक्ष ने हाइकोर्ट के डबल बेंच में जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. सत्ता पक्ष सबसे पहले सिंगल बेंच के फैसले पर स्टे लेने के लिए प्रयास कर रहा है. वहीं विपक्षी खेमा ने विभागवार प्रत्याशी चयन का काम प्रारंभ कर […]
संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सत्ता पक्ष ने हाइकोर्ट के डबल बेंच में जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. सत्ता पक्ष सबसे पहले सिंगल बेंच के फैसले पर स्टे लेने के लिए प्रयास कर रहा है. वहीं विपक्षी खेमा ने विभागवार प्रत्याशी चयन का काम प्रारंभ कर दिया है. विपक्षी खेमे को उपायुक्त से मिलने के दौरान राशनिंग ऑफिसर से मिलने की सलाह दी गयी थी. इस बीच जिला प्रशासन यूनियन के फंड, संविधान व उलझे हुए बिंदुओं की जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रहा है. अच्छे लोगों को समर्थन : एके पांडेयटेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे के संस्थापक एके पांडेय ने बुधवार को अपनी टीम के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में अच्छे लोगों को समर्थन किया जायेगा, चाहे वह विपक्ष का हो या चंद्रभान की टीम का. उन्होंने कहा कि यूनियन में बदलाव जरूरी है, पर यह देखना होगा कि बदलाव के चक्कर में इससे बदतर स्थिति न हो.
