मारवाड़ी युवा मंच : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 से

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर3-5 अप्रैल तक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 11वें सत्र की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसकी मेजबानी मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा करेगी. साकची अग्रसेन भवन में होने वाली तीन दिवसीय बैठक में देशभर के लगभग 100 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे. यह जानकारी शाखाध्यक्ष मनीष बंसल ने बुधवार को जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर3-5 अप्रैल तक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 11वें सत्र की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसकी मेजबानी मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा करेगी. साकची अग्रसेन भवन में होने वाली तीन दिवसीय बैठक में देशभर के लगभग 100 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे. यह जानकारी शाखाध्यक्ष मनीष बंसल ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि बैठक के लिए संचालन समिति गठित कर ली गयी है. इसके संयोजक विजय आनंद मूनका बनाये गये हैं. सलाहकार मंडल में नंद किशोर अग्रवाल, विमल रिंगसिया, अरुण अग्रवाल, भरत अग्रवाल व अरुण गुप्ता शामिल हैं. आयोजन की सफलता के लिए कृष्णा अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमित शाह, अमित हरलालका, अमित मूनका, मुकेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, निर्मल पटवारी, पंकज मूनका, विजय सरायवाला व विशाल अग्रवाल आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version