टाटा डोकोमो के ग्राहक अब सफर के दौरान भी क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं

जमशेदपुर : देश में वर्ल्ड कप के खुमार के बीच टाटा डोकोमो, टाटा टेलीसर्विसेज के एकीकृत दूरसंचार ब्रांड, ने सेवाओं की व्यापक शृंखला की लांचिंग की है. इन्हें आइसीसी वर्ल्ड कप के दर्शकों के लिए लांच किया गया है. ये सेवायें सिर्फ टाटा डोकोमो के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बदौलत उपभोक्ता सफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

जमशेदपुर : देश में वर्ल्ड कप के खुमार के बीच टाटा डोकोमो, टाटा टेलीसर्विसेज के एकीकृत दूरसंचार ब्रांड, ने सेवाओं की व्यापक शृंखला की लांचिंग की है. इन्हें आइसीसी वर्ल्ड कप के दर्शकों के लिए लांच किया गया है. ये सेवायें सिर्फ टाटा डोकोमो के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बदौलत उपभोक्ता सफर के दौरान भी अपने पसंदीदा खेल का आनंद उठाने में सक्षम होंगे. टाटा डोकोमो के उपभोक्ता 53776 डायल कर विभिन्न क्रिकेट विशिष्ट सेवाओं को सब्सक्राइब कर सकते हैं. इनमें मैच अपडेट्स, हाइलाइट वीडियो, स्कोर अलर्ट आदि शामिल हैं. उपभोक्ता हिंदी, अंगरेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाला भाषा में कमेंटरी भी सुन सकते हैं. वे एसएमएस अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक 5 पांच ओवर के पूरा होने के अलावा सौ रन पूरे करने या विकेट लेने पर ये एसएमएस भेजे जायेंगे. उपभोक्ता 53776 कोड पर एसएमएस कर सिर्फ एसएमएस अलर्ट (कमेंटरी नहीं) के लिए भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. यह प्लान 29 मार्च तक टाटा डोकोमो के सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. देश भर में उपभोक्ता 40 रुपये प्रतिमाह या 6 रुपये प्रति मैच के शुल्क पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version