एक सप्ताह में त्रुटि दूर करने का आदेश

फ्लैग : राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद के परिसीमन और नक्शे की जांच कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद के परिसीमन की रिपोर्ट और नक्शे का सत्यापन किया. आयोग ने इसमें कई प्रकार की त्रुटियां पायीं, और इसे सप्ताहभर में दूर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

फ्लैग : राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद के परिसीमन और नक्शे की जांच कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद के परिसीमन की रिपोर्ट और नक्शे का सत्यापन किया. आयोग ने इसमें कई प्रकार की त्रुटियां पायीं, और इसे सप्ताहभर में दूर कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सत्यापन में जनसंख्या, चौहद्दी, वार्ड के मानक पांच सौ आबादी के स्थान पर छह सौ होना समेत अन्य तरह की त्रुटियां पायी गयीं. प्रकाशित प्रारूप एक के अनुसार जिले में 430 वार्ड, 275 पंचायत समिति और चार जिला परिषद क्षेत्र बढ़ना संभावित है. वार्ड, पंचायत समिति और जिला परिषद की संभावित बढ़ोतरीप्रखंड- जनसंख्या- पूर्व के वार्ड-वर्तमान वार्ड-बढ़ोतरी- पूर्व के पंचायत समिति-वर्तमान-बढ़ोतरी- पूर्व का जिप-वर्तमान-बढ़ोतरी पटमदा- 82876-146-167-21-15-17-2-2-2-0बोड़ाम-69013-116-139-23-12-14-2-1-1-0घाटशिला-129905-224-262-38-22-26-4-2-3-1पोटका-199612-339-401-62-34-40-6-3-4-1मुसाबनी- 107084-205-210-5-19-21-2-2-2-0डुमरिया-62128-108-124-16-10-12-2-1-1-0धालभूमगढ़-61932-107-124-17-11-12-1-1-1-0गुड़ाबांधा-43001-72-86-14-8-9-1-1-1-0चाकुलिया-108810-185-218-33-19-22-3-2-2-0बहरागोड़ा-153051-261-306-45-26-31-5-2-3-1जमशेदपुर-355372-555-711-156-55-71-16-6-7-1कुल- 13,72,784-2318-2748-430-231-275-44-23-27-4

Next Article

Exit mobile version