बालू घाटों की नीलामी आज
जमशेदपुर: जिले के शेष बचे 15 बालू घाटों की नीलामी गुरुवार को होगी. 12 एवं 16 मार्च को तीन बालू घाटों की नीलामी हुई थी.———-शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए होगी तिथि तय: जिले की शेष रह गयी 88 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए जल्द ही तिथि तय की जायेगी. तिथि तय करने को […]
जमशेदपुर: जिले के शेष बचे 15 बालू घाटों की नीलामी गुरुवार को होगी. 12 एवं 16 मार्च को तीन बालू घाटों की नीलामी हुई थी.———-शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए होगी तिथि तय: जिले की शेष रह गयी 88 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए जल्द ही तिथि तय की जायेगी. तिथि तय करने को लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से भेंट की.