सीआइआइ की प्रतियोगिता में टाटा स्टील के कई पुरस्कृत

फोटो है 18 सीआइआइ 1, फोटो है 18 मुकुल 1जमशेदपुर. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से आयोजित 14 वें नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल कंपीटीशन में कई कर्मचारियों की टीम को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है. इसमें पिलेट प्लांट के कर्मचारी सुदीप पच्छल, अजय कुमार, गीतेश-सीतेश शामिल हैं. इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पिलेट प्लांट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

फोटो है 18 सीआइआइ 1, फोटो है 18 मुकुल 1जमशेदपुर. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से आयोजित 14 वें नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल कंपीटीशन में कई कर्मचारियों की टीम को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है. इसमें पिलेट प्लांट के कर्मचारी सुदीप पच्छल, अजय कुमार, गीतेश-सीतेश शामिल हैं. इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पिलेट प्लांट के कर्मचारियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. टीजीएस के मुकुल को भी प्रथम पुरस्कार मिलाटाटा स्टील के टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) के मुकुल कुमार सिंह भी प्रथम पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने पीएलसी जीइ फैनुक के ट्रेड में बेहतर प्रदर्शन किया. वह दो नंबर के कैटेगोरी में विजेता बने.

Next Article

Exit mobile version