चंडीनगर में भाजपा ने किया ट्रांस्फारमर का उदघाटन

फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर : ह्यूम पाइप बस्ती स्थित चंडीनगर में भाजपा द्वारा 100 केवीए का ट्रांस्फारमर का उदघाटन किय ागया. लगभग 20 साल से अंधेरे में रहने को मजबूर लोगों को सरकारी दर से बिजली यहां दिलायी गयी है. करीब 150 घरों को नया कनेक्शन दिया गया है, जिससे लोगों ने काफी उत्साह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर : ह्यूम पाइप बस्ती स्थित चंडीनगर में भाजपा द्वारा 100 केवीए का ट्रांस्फारमर का उदघाटन किय ागया. लगभग 20 साल से अंधेरे में रहने को मजबूर लोगों को सरकारी दर से बिजली यहां दिलायी गयी है. करीब 150 घरों को नया कनेक्शन दिया गया है, जिससे लोगों ने काफी उत्साह है कि उनकी समस्या कम हुई है. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा नेता पवन अग्रवाल मौजूद थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से विकास कुमार दास, धर्मेंद्र कुमार, कार्तिक मंडल, क्रिट प्रमाणिक, राजू सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. अपने संबोधन में पव़ख अग्रवाल ने बताया कि चंडीनगर में सड़क और नाली का काम भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version