चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
ईचागढ़ : युवती ने जहर खाया, मौतसंवाददाता,जमशेदपुर ईचागढ़ निवासी शिवानी उरांव ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. महिला ईचागढ़ के बुड़ालाव आमतड टोला की रहने वाली है. उसने 16 मार्च को जहर खा लिया था. जिससे मौत हो गयी. जहर क्यों खायी, […]
ईचागढ़ : युवती ने जहर खाया, मौतसंवाददाता,जमशेदपुर ईचागढ़ निवासी शिवानी उरांव ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. महिला ईचागढ़ के बुड़ालाव आमतड टोला की रहने वाली है. उसने 16 मार्च को जहर खा लिया था. जिससे मौत हो गयी. जहर क्यों खायी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. महिला ने जहर खा कर दी जानजमशेदपुर : ईचागढ़ की टुंटाडीह टोला निवासी प्रीति देवी की जहर खाने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के कारण के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. परिवार के लोग भी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. कवाली : पेड़ से गिर कर मौत जमशेदपुर : कवाली बंगालीबासा निवासी महेंद्र कोइवरतो की बुधवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक इमली तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान गिरने से वह जख्मी हो गया था. टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.