प्रगति मेले के अंतिम दिन उमड़ी महिलाएं
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित प्रगति मेले के अंतिम दिन महिलाओं की भीड़ जम कर दिखी. मारवाड़ी महिला मंच की प्रादेशिक अध्यक्षा वीणा खीरवाल ने बताया कि छोटी पूंजी लगाकर बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं को इस मेले में अच्छा मंच मिल जाता है. मंच […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित प्रगति मेले के अंतिम दिन महिलाओं की भीड़ जम कर दिखी. मारवाड़ी महिला मंच की प्रादेशिक अध्यक्षा वीणा खीरवाल ने बताया कि छोटी पूंजी लगाकर बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं को इस मेले में अच्छा मंच मिल जाता है. मंच की शाखाध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने बताया कि गणगौर एवं सिंघारा के शुभ अवसर पर लोगों को दूर दूर जाकर खरीदारी न करनी पड़े और एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के सामान उपलब्ध हो सके, इसलिए मेला लगाया जा रहा है. प्रादेशिक सचिव किरण देबुका ने बताया कि मेले में जमशेदपुर के अलावा धनबाद, कोलकाता, रांची, चक्रधरपुर, मुसाबनी एवं दिल्ली की महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाया गया है. हर दिन समाज की एक विशेष महिला को आमंत्रित किया गया, जिसने अपने अनुभवों को इन महिलाओं के बीच रखा.