एमजीएम : पेट्रोल पंप संचालक से सात हजार रूपये और बाइक की लूट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी काली मंदिर के पास पेट्रोल पंप के संचालक सह गालूडीह निवासी शानू सिन्हा से पिस्तौल की नोक पर सात हजार रुपये और बाइक लूट ली. पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार रात साढ़े सात बजे की है. लूटपाट करने के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी काली मंदिर के पास पेट्रोल पंप के संचालक सह गालूडीह निवासी शानू सिन्हा से पिस्तौल की नोक पर सात हजार रुपये और बाइक लूट ली. पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार रात साढ़े सात बजे की है. लूटपाट करने के बाद अपराधी गालूडीह पश्चिमी रेल फाटक के पास लूटी गयी बाइक छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद एमजीएम और गालूडीह की पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में छापामारी की, लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस के मुताबिक शानू सिन्हा का गालूडीह थाना क्षेत्र के सालबनी में एनएच के किनारे स्थित इंडियन ऑयल का केएनक्यू नाम से पेट्रोल पंप है. शानू सिन्हा पंप से रुपये लेकर अपनी हीरो होंडा बाइक (जेएच 05 डीसी 1110) से जमशेदपुर किसी काम से जा रहे थे. इस बीच भिलाईपहाड़ी काली मंदिर के पास उनकी बाइक को कैंची मारकर पल्सर सवार तीन युवकों ने रोका. पिस्टल सटाकर रुपये व बाइक लूटी और गालूडीह की तरफ भाग निकले. पंप संचालक ने इसकी सूचना गालूडीह में अपने दोस्तों को दी. सूचना पाकर शानू सिन्हा के कई लोग महुलिया चौक पर अपराधियों की घेराबंदी करने के लिए आ पहंुचे. इधर, गालूडीह के पश्चिमी रेल फाटक बंद रहने के कारण अपराधियों बाइक छोड़ कर रेल लाइन के रास्ते भाग निकले.
