टेंटोपोशी गांव में बासंती पूजा 26 मार्च से
सरायकेला. गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोशी गांव में श्री श्री 108 बासंती पूजा 26 मार्च को महासप्तमी के साथ शुरू होगी. वर्ष 1984 से शुरू माता बासंती की पूजा यहां लगातार होती आ रही है. माता की पूजा-अर्चना 26 मार्च को महासप्तमी के साथ शुरू होगी. 27 मार्च को महाअष्टमी, 29 मार्च को महानवमी एवं 30 […]
सरायकेला. गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोशी गांव में श्री श्री 108 बासंती पूजा 26 मार्च को महासप्तमी के साथ शुरू होगी. वर्ष 1984 से शुरू माता बासंती की पूजा यहां लगातार होती आ रही है. माता की पूजा-अर्चना 26 मार्च को महासप्तमी के साथ शुरू होगी. 27 मार्च को महाअष्टमी, 29 मार्च को महानवमी एवं 30 मार्च को विजयादशमी का आयोजन होगा. आंतिम दिन ब्राम्हण युवाओं का उपन्नयन संस्कार भी आयोजित की जायेगी.