(फोटो है रांची से आया होगा)जमशेदपुर/रांची . टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने सभी को बधाई दी. सीएम ने कहा कि मजदूरों के हितों के लिए काम करें. वह खुद भी कभी टाटा ग्रुप से जुड़े थे. सरकार भी एक अभिभावक के रूप में यूनियन के साथ खड़ी रहेगी. सीएम ने कहा कि यूनियन ऐसा काम करे, जिससे मजदूरों का विकास हो, क्षेत्र का विकास हो और कंपनी भी तरक्की करे. मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर यूनियन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि, टाटा वर्कर्स यूनियन की नयी कार्यकारिणी का चुनाव नौ मार्च को हुआ था. सीएम से मिलने वालों में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, सतीश सिंह, भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, सहायक सचिव कमलेश सिंह व धर्मेंद्र उपाध्याय शामिल थे. इसके बाद इस पूरी टीम ने श्रमायुक्त राहुल पुरवार से मुलाकात की. श्रमायुक्त से यह अपील की गयी कि वे तत्काल नये चुनाव का रजिस्ट्रेशन अगर करा देंगे तो निश्चित तौर पर संविधान संशोधन हो जायेगा. सारे लोगों ने संविधान संशोधन करने की मांग की गयी और उसको सहयोग करने की अपील की गयी.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी सीएम से मिले
(फोटो है रांची से आया होगा)जमशेदपुर/रांची . टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने सभी को बधाई दी. सीएम ने कहा कि मजदूरों के हितों के लिए काम करें. वह खुद भी कभी टाटा ग्रुप से जुड़े थे. सरकार भी एक अभिभावक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement